यूपी फुटवियर-लेदर नीति 2025: पूर्वांचल-बुंदेलखंड को मिलेगा गोल्डन ऑफर

महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह

योगी सरकार ने एक बार फिर फॉर्म में आके ऐलान ठोक दिया है – “पश्चिम यूपी अकेला क्यों चमके? अब पूर्वांचल, बुंदेलखंड भी रैम्प वॉक करेंगे – वो भी चमड़े वाले जूते पहन के।”

यूपी की नई फुटवियर, लेदर और नॉन-लेदर नीति 2025 कोई मामूली स्कीम नहीं है – ये तो औद्योगिक एमसीक्यू का गोल्डन आंसर की है, जिसमें भूमि सस्ती, पूंजी भारी और रोजगार ढेर सारा मिलने वाला है।

भूमि लागत में ‘पूर्वांचल प्रीमियम’: 80% तक सब्सिडी – लो जमीन, लगाओ उद्योग

जहां पश्चिमांचल में जमीन खरीदने पर बस 25% की छूट है, वहीं पूर्वांचल, मध्यांचल और बुंदेलखंड वालों को 35-80% तक की बंपर छूट मिलेगी। यानी अब बांदा में जमीन खरीद के कंपनी खोलना, नोएडा से सस्ता पड़ सकता है।

स्टांप ड्यूटी? रजिस्ट्रेशन फीस? – सरकार कहती है: “हमसे जो मिल रहा है, वही रखो बेटा – बाकी खर्चा खुद उठाओ!”

“औद्योगिक प्लॉट सस्ते नहीं, तो क्या है? ‘Buy 1, Get Subsidy’ ऑफर सिर्फ यूपी में!”

700 करोड़ तक की पूंजीगत सब्सिडी – मतलब बस चाय पिए जाओ, सरकार पैसे दे रही है!

लेदर/फुटवियर कंपनियों के लिए ये स्कीम IPO से भी ज्यादा ग्रोथ वाली साबित हो सकती है

  • मेगा यूनिट्स को 35% पूंजीगत सब्सिडी – 700 करोड़ तक!

  • स्टैंड अलोन इकाइयों को 30% सब्सिडी – 45 करोड़ तक!

पश्चिम वाले परेशान ना हों, उनको भी 30 करोड़ तक मिल रहा है, लेकिन अब पूर्वांचल वालों के चप्पल में भी ‘सोने का सोल’ लग सकता है।

“न रोजगार मिलेगा, न पलायन होगा” – योगी सरकार का आत्मनिर्भर एलान

सरकार का प्लान क्लियर है –

“पूर्वांचल से अब ITI वाला लड़का मुंबई टैक्सी नहीं चलाएगा, बल्कि खुद की लेदर कंपनी खोलेगा।”

  • लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, चित्रकूट – सब बनेंगे “Industrial Corridor”

  • लाखों युवाओं को स्थानीय रोज़गार मिलेगा

  • निवेशकों को मिलेगा “Ease of Business” का स्पेशल एडिशन

“अब यूपी में ‘लाल फीता’ नहीं, ‘लेदर फीता’ चलेगा!”

औद्योगिक नक्शा बदलेगा – और अब फैक्ट्री वाले मामा दिल्ली नहीं, देवरिया जाएंगे!

अब निवेशक बोल रहे हैं – “नोएडा-गाजियाबाद में बहुत हो गया, चलो बलिया में ट्राय करते हैं।”
क्योंकि जिस राज्य में सरकार खुद जमीनी छूट और सब्सिडी की थाली परोस रही हो, वहाँ रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट का स्कोप साफ है।

“पहले नेता बोलते थे – विकास पश्चिम में भाग गया… अब पूर्वांचल कहता है – पकड़ लिया भाई, अब ना छोड़ेब!”

‘जूता पहनाओ, फैक्ट्री लगाओ, दुनिया को दिखाओ!’

2025 तक जब भारत में जूता, बैग या बेल्ट बनेगा – तो उस पर लिखा होगा:
“Proudly Made in Eastern Uttar Pradesh”

और यही है योगी सरकार की असली चाल –

  • इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार

  • उद्योग तैयार

  • बेरोजगारी की छुट्टी तय

“ए भाई! लालटेन से निकल के अब ‘कमल’ खिल गइल बा!”

Related posts

Leave a Comment