यूपी में मिसाइल, AK-203 और अब बनेगा वेल्स स्कॉट रिवॉल्वर

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

उत्तर प्रदेश अब सिर्फ पकोड़े या पराठों के लिए नहीं, बल्कि मिसाइल और रिवॉल्वर बनाने के लिए भी फेमस होने जा रहा है! सीएम ऑफिस यूपी के ट्वीट के मुताबिक, लखनऊ में ब्रहमोस मिसाइल और अमेठी में AK-203 रायफल का निर्माण तेज़ी से चल रहा है।

यानी अब यूपी में ‘ठोको नीति’ का अपग्रेडेड वर्जन आ गया है – “मिसाइल मोड ऑन”!

अमेठी में बन रही है AK-203: देशी बनाम विदेशी

अमेठी की फैक्ट्री में अब AK-203 असॉल्ट राइफल्स तैयार हो रही हैं। पहले रूस से आती थीं, अब ‘मेक इन अमेठी’ टैग लगेगा। ये वही राइफल है जिसे देखकर दुश्मन बोले — “अब तो सॉरी बोल दो भाई!”

लखनऊ में ब्रहमोस: अब राजधानी का ‘डिफेंस जोन’

जहां पहले सिर्फ ट्रैफिक जाम और गोमती नगर की गाड़ियों की रेस होती थी, अब वहां ब्रहमोस मिसाइल यूनिट लग रही है। यानि अब लखनऊ में सिर्फ ‘लस्सी’ नहीं, लॉन्चर भी मिलेंगे।

अब वेल्स स्कॉट रिवॉल्वर भी देसी बनेगी!

यूपी में अब वेल्स स्कॉट रिवॉल्वर का निर्माण भी शुरू हो गया है। मतलब अब ‘देशी कट्टा’ नहीं, ‘डिजिटल रिवॉल्वर’ का जमाना है!

योगी मॉडल ऑन फायर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोकस साफ है — यूपी = सुरक्षा + उद्योग + स्वाभिमान। जहां पहले कहा जाता था “यूपी पीछे है”, अब ट्रेंड चल रहा है – “ब्रहमोस से लेकर AK तक, यूपी सब बना रहा है फटाक!”

FATF ने पाकिस्तान को दी क्लियर चेतावनी: “ग्रे लिस्ट से बाहर, बुलेटप्रूफ नहीं!”

Related posts

Leave a Comment