नीतीश कुमार अब सिर्फ़ पुतला हैं, असली कंट्रोल बीजेपी के पास है

अजमल शाह
अजमल शाह

बिहार की राजनीति में चुनावी गर्मी बढ़ चुकी है और इस बार तेजस्वी यादव ने तापमान और बढ़ा दिया है। महागठबंधन के घोषणा पत्र जारी करते वक्त उन्होंने नीतीश कुमार पर ऐसा तंज कसा कि पोलिटिकल गलियारों में हलचल मच गई।

तेजस्वी बोले — “बीजेपी और कुछ भ्रष्ट अफसरों ने नीतीश जी को पुतला बना दिया है। अब सिर्फ चेहरा उन्हीं का है, बाक़ी फैसले कोई और ले रहा है।”

राजनीतिक अंदाज़ में कहा जाए तो नीतीश कुमार अब “सीएम चेयर पर बैठे हैं, पर कमांड सेंटर कहीं और है।”

‘बीजेपी का रिमोट सीएम’ — तेजस्वी का नया एंगल

तेजस्वी ने सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि चुनाव बाद नीतीश जी सीएम नहीं होंगे।

मतलब साफ है — बीजेपी बस उनका इस्तेमाल कर रही है।”

महागठबंधन की तरफ़ से तेजस्वी यादव को आधिकारिक सीएम फेस घोषित कर दिया गया है, जबकि एनडीए की तरफ़ से “अब तक सिर्फ़ सस्पेंस और साइलेंस” दिख रहा है।

घोषणापत्र में वादों की बरसात — किसानों से लेकर युवाओं तक

मंगलवार को जारी महागठबंधन के घोषणा पत्र में किसानों, युवाओं, अल्पसंख्यकों और आरक्षण नीति पर ज़ोर दिया गया है।
तेजस्वी ने दावा किया — “हम जो बोलते हैं, वो करते हैं… लेकिन कुछ लोग सिर्फ जुमले पढ़ते हैं।”

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह बयान बिहार में “CM बनाम CM फेस” की नई जंग को जन्म दे सकता है।

राजनीतिक सटायर में कहा जाए तो…

बिहार की राजनीति इस वक्त ऐसे शो में बदल गई है जहाँ तेजस्वी डायरेक्टर हैं, नीतीश ‘कट-आउट’ आर्टिस्ट, और बीजेपी कैमरा पकड़कर हर मूवमेंट कैप्चर कर रही है।

शांति की तलाश में अब शवों की खोज! मिस्र और रेड क्रॉस को मिली अनुमति

Related posts

Leave a Comment