“अब मंच नहीं, मंचन की बारी है!” — मैथिली ठाकुर राजनीति में?

भजन, लोकगीत और मधुर सुरों से दिल जीतने वाली मैथिली ठाकुर अब शायद वोट भी जीतने की तैयारी में हैं। 25 साल की हो चुकी मैथिली को बीजेपी से टिकट मिलने की अटकलें तब और तेज हो गईं, जब उन्होंने बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से गर्मजोशी से मुलाकात कर ली। “सुर से दिल जीत लिया, अब सियासत से सीट जीतने का इरादा लग रहा है।” कहां से लड़ सकती हैं चुनाव? संभावना जताई जा रही है कि मैथिली ठाकुर को मधुबनी जिले की…

Read More