AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जब अल्जीरिया दौरे पर गए तो सोचा था कुछ शांति, कुछ रिश्ते, कुछ बिरयानी की बात होगी। लेकिन वहां से उन्होंने पाकिस्तान पर टारगेटेड मिसाइल फेंकी — और वो भी शब्दों की। “पाकिस्तान पूरे दक्षिण एशिया को अस्थिर करने पर तुला है,” ओवैसी बोले — और साथ ही ज़िक्र किया कि पाक में आतंकियों को वो VIP ट्रीटमेंट मिलता है, जो इंडिया में नेताओं को भी मुश्किल से मिलता है। भारत ने उड़ाया पाक का बंकर, इज़रायल बोला – भाई, वही लॉन्चर हमें भी दे दो!…
Read More