गाज़ा की वो काली रात जिसने 104 आवाजें चुप कर दीं

गाज़ा पट्टी एक बार फिर गोलियों और बमों की आग में झुलस गई। मंगलवार रात इस्राइली वायुसेना (IDF) ने गाज़ा पर भीषण हमले किए, जिसमें 104 फ़िलिस्तीनी मारे गए, जिनमें 46 बच्चे और 20 महिलाएं शामिल हैं। अस्पतालों और सिविल डिफेंस एजेंसियों ने बताया कि हमले के बाद चारों ओर तबाही और अफरातफरी का माहौल है। इस्राइली डिफेंस फ़ोर्सेज़ का कहना है कि उसने “दर्जनों आतंकवादी ठिकानों और कमांड सेंटरों” को निशाना बनाया। लेकिन सवाल वही पुराना है — जब बम गिरते हैं, तो आतंकवादी मरते हैं या इंसान? “हमले…

Read More