अब वो दिन दूर नहीं जब कैफेटेरिया में समोसे के पीछे लिखा मिलेगा — “खाओ, मगर पछताओ!”स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो नया कदम उठाया है, उससे समोसे, जलेबी और वड़ा पाव की प्रतिष्ठा पर सीधा हमला हो गया है। अब ये व्यंजन सिर्फ लार टपकाने वाले स्वाद नहीं, बल्कि “राष्ट्रीय स्वास्थ्य संकट” की तरह देखे जाएंगे। यानी जलेबी खाओ, तो साथ में पापबोध भी फ्री मिलेगा। भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष! RSS की ‘विचारधारा वाली खोज’ समोसे में सिर्फ स्वाद नहीं, छुपा है “तंबाकू समान खतरा” मंत्रालय का कहना है…
Read More