ग़ज़ा में पर्चे बरसे, डर फैला—‘हमले से पहले घर छोड़ो वरना…’”

21 महीनों की जंग में पहली बार इसराइली सेना (IDF) ने ग़ज़ा के बेहद भीड़भाड़ वाले इलाके देर अल-बलाह में ज़मीनी घुसपैठ का संकेत दे दिया है। रविवार को IDF ने आसमान से पर्चे गिराकर लोगों को चेताया—“इलाका खाली करो, अल-मवासी की ओर जाओ!”यानी, अब लड़ाई उन गलियों तक पहुंचने वाली है जहां अभी तक सैनिक कदम नहीं रखे गए थे। बंधक भी, बम भी—परिवारों की सांसें अटकीं सबसे बड़ी दुविधा?वो 50 बंधक, जिनमें से 20 के ज़िंदा होने की उम्मीद है, शायद इसी क्षेत्र में छिपाए गए हैं। बंधकों…

Read More