जब ‘राधे राधे’ की जगह बजा “नौ लखा”: बदलापुर पुलिस का फुल डीजे अवतार

उत्तर प्रदेश में एक तरफ डीजीपी साफ निर्देश दे रहे थे कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कोई अश्लीलता नहीं होनी चाहिए, वहीं दूसरी तरफ बदलापुर कोतवाली में पूरी तैयारी थी… लेकिन धार्मिक आयोजन की नहीं, रील बनाने की। बदलापुर थाने के आंगन में जैसे ही डीजे ने बेस उठाया—”मुझे नौ लखा दिला दे रे…”—मंच पर मौजूद ‘प्रदर्शनकर्ता’ शुरू हो गए थिरकना। गाने थे ऐसे कि राधे-राधे तक शर्मा जाएं और कान्हा भी कहें, “बस कर पगली, रुलाएगी क्या?” वायरल वीडियो और उड़ते हुए तबादले वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में आग…

Read More