हमारे लड़कों ने इंग्लैंड के जबड़े से छीनी जीत, 6 रन से हराया, सिरीज़ 2-2 से बराबर

374 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड टीम जैसे ही 367 पर ऑल आउट हुई, वैसे ही भारत के क्रिकेट फैंस बोले — “बेसिल बैट्समैन नहीं, सिराज भाई बचे!” ओवल टेस्ट का आखिरी दिन किसी थ्रिलर मूवी से कम नहीं था। मोहम्मद सिराज ने साबित कर दिया कि बाउंड्री के बाहर गए थे, पर सोच और गेंद दोनों अभी भी लाइन के अंदर हैं। सब कुछ ठीक चल रहा था, जब तक सिराज ने कैच नहीं पकड़ा! कैच पकड़ा, बाउंड्री छू ली, और फिर सोशल मीडिया पर बल्ले की नहीं,…

Read More

ओवल टेस्ट में बारिश और रन, दोनों दे रहे खेल को ‘ट्रबल’!

लंदन के ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहा है पांचवा और निर्णायक टेस्ट मैच। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 374 रन का बड़ा टार्गेट दिया है।इंग्लैंड की दूसरी पारी अभी शुरू ही हुई है, स्कोर है 50/1।बेन डकेट क्रीज पर टिके हुए हैं और खेल रहे हैं अपने 34 रन। लेकिन… यहाँ ट्विस्ट है बारिश का! मौसम भी क्रिकेट को रोमांचक बनाना चाहता है, इसलिए 40-50% चांस है कि इंद्र देव बीच में जलवा दिखाएंगे। भारत का बैटिंग स्पेशल: जब यशस्वी ने शतक बनाया भारत की…

Read More