ट्रंप बोले—मैंने 8 युद्ध खत्म किए, लेकिन जेलेंस्की प्रस्ताव पढ़ते ही नहीं!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं—और इस बार कारण है उनका रूस-यूक्रेन युद्ध पर दिया गया विवादित बयान। एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि “मैंने 8 युद्ध खत्म कर दिए… ये वाला भी आसान होता, अगर लोग इसे आसान रहने देते।” मतलब अमेरिका की राजनीति में भी सबकी अपनी-अपनी difficulty level है—बस गेमर की तरह समझिए। “जेलेंस्की ने प्रस्ताव पढ़ा ही नहीं!” — ट्रंप का आरोप ट्रंप के मुताबिक— उन्होंने पुतिन और जेलेंस्की दोनों से बातचीत की। रूस को प्रस्ताव से कोई दिक्कत…

Read More