निफ्टी-सेंसेक्स में उछाल, लेकिन FII की बिकवाली से मंडराया खतरा

बुधवार को भारतीय शेयर सूचकांकों की शुरुआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता और एफआईआई की भारी बिकवाली ने बाजार को सावधान बना दिया है। निफ्टी और सेंसेक्स की ओपनिंग निफ्टी 50: 60.40 अंकों की बढ़त के साथ 24,744.25 पर सेंसेक्स: 141.17 अंक ऊपर जाकर 81,327.60 पर निफ्टी बैंक: 182.85 अंकों की मजबूती के साथ 55,060 पर निफ्टी मिडकैप 100: 66.90 अंकों की उछाल के साथ 56,249.60 पर सेक्टोरल मूवमेंट हरे निशान में: ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी (1.5% तक की बढ़त) लाल निशान में:…

Read More