“मेदवेदेव बोले अल्टीमेटम, ट्रंप बोले — सबमरीन!”

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के तीखे बयानों पर सामान्य ट्रंपीय अंदाज़ में जवाब देते हुए दो परमाणु पनडुब्बियों की तैनाती का आदेश दे डाला। ट्रंप बोले: “शब्दों से खेलोगे, तो पानी में लोहे की शांति तैरती दिखेगी.“ “यह सिर्फ़ अलर्ट नहीं, अल्टीमेटम की उल्टी गिनती है” – ट्रंप ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा कि पनडुब्बियों की तैनाती “सिर्फ़ एहतियातन” की गई है, लेकिन संकेत साफ हैं — अमेरिका ‘कानून’ से नहीं, अब ‘गहराई’ से जवाब देगा। ट्रंप: “मेदवेदेव…

Read More