ट्रंप बोले – तीसरी बार राष्ट्रपति बनूंगा, संविधान – सपने देखने पर कोई टैक्स नहीं

अमेरिकी राजनीति का ड्रामा फिर लौट आया है। डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी राष्ट्रपति वाली सीट को याद किया है — इस बार तीसरी बार बैठने की ख्वाहिश के साथ।व्हाइट हाउस के पुराने किरायेदार ट्रंप बोले, “संविधान कुछ भी कहे, नंबर मेरे पास हैं — और जीत मैं फिर भी सकता हूं!” अब संविधान तो ठहरा बुक वाला कड़ा शिक्षक, लेकिन ट्रंप हैं क्लास के वो बच्चे जो फिर से वही पेपर देने को तैयार हैं! Constitution vs Confidence – मुकाबला टाइट है! संविधान का 22वां संशोधन कहता…

Read More