UN मीटिंग से ‘PLO-PA आउट’, बोले रुबियो – पहले आतंकवाद छोड़ो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने एक और डिप्लोमैटिक झटका दिया है, और इस बार निशाने पर है फिलिस्तीन। अमेरिका ने ऐलान किया है कि आने वाली UN जनरल असेंबली में PLO (फिलिस्तीन मुक्ति संगठन) और PA (फिलिस्तीनी अथॉरिटी) के किसी भी सदस्य को बैठक में आने की इजाजत नहीं मिलेगी। जी हां, वीज़ा कैंसिल कर दिए गए हैं। और नए वीज़ा? “ना बाबा ना, पहले पुराना हिसाब तो क्लियर करो,” विदेश मंत्री मार्को रुबियो का बयान कुछ ऐसा ही था। अमेरिका का दो टूक: “शांति चाहिए या शोऑफ?”…

Read More