असम में आधी रात का कहर! राजधानी एक्सप्रेस हाथियों से टकराई, 8 की मौत

पूर्वोत्तर भारत के असम में एक दर्दनाक और चौंकाने वाला ट्रेन हादसा सामने आया है। सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के सामने अचानक हाथियों का झुंड आ गया। तेज रफ्तार ट्रेन हाथियों से टकराई और उसके बाद 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 8 हाथियों की मौत हो गई, जबकि सौभाग्य से किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है। कहां और कब हुआ हादसा? स्थान: चांगजुरई इलाका, होजई जिला (असम) गुवाहाटी से दूरी: लगभग 126 किलोमीटर समय: रात 2:17 बजे (अलसुबह) ट्रेन के डिरेल होते ही…

Read More