‘दादा’ को आखिरी सलाम: बारामती में गूंजे ‘Ajit Dada Amar Rahe’ के नारे

महाराष्ट्र की राजनीति आज शोक में डूबी नजर आई। राज्य के डिप्टी मुख्यमंत्री अजीत पवार ‘दादा’ को उनके पैतृक क्षेत्र बारामती में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। विद्या प्रतिष्ठान परिसर में जैसे-जैसे अंतिम संस्कार की प्रक्रिया आगे बढ़ी, माहौल भारी होता चला गया। दोनों बेटे पार्थ पवार और जय पवार ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान मां, पत्नी सुनेत्रा पवार, बहनें और पूरा परिवार भावुक दिखाई दिया। अंतिम यात्रा: 6 किलोमीटर, लाखों यादें अजीत पवार की अंतिम यात्रा काटेवाड़ी स्थित आवास से शुरू होकर करीब…

Read More