Bhiwandi Murder: भाजपा नेता की चाकुओं से हत्या, गांव बना पुलिस छावनी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की भिवंडी तहसील में स्थित खारबाव-चिंचोटी रोड पर आने वाले खार्डी गांव में सोमवार रात दो युवकों की निर्मम हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना रात करीब 11 बजे हुई जब दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे। किनकी हुई हत्या? हमले में प्रफुल्ल तांगड़ी, जो कि भाजपा जनता युवा मोर्चा ठाणे ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष थे, और उनके साथी तेजस तांगड़ी की जान चली गई। पुलिस के अनुसार, दोनों को घातक हथियारों से इस तरह मारा गया कि उन्हें…

Read More