मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल से सामने आई यह खबर सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि पूरे Healthcare System पर सवालिया निशान है।थैलेसीमिया जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे चार मासूम बच्चे, जो हर महीने रक्त चढ़वाकर ज़िंदगी बचाते थे, वही ब्लड उनके लिए HIV संक्रमण का कारण बन गया। चार मासूम, एक गलती और जिंदगी भर की सजा चारों बच्चे 8 से 10 साल के बीच हैं और पहले से ही थैलेसीमिया के मरीज हैं। रक्त उनके लिए दवा था, लेकिन अस्पताल के ब्लड बैंक की चूक ने उस दवा…
Read More