Australian Open U14 Champion: 14 साल की Jency Kanabar ने रचा इतिहास

भारतीय टेनिस ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक नया milestone जोड़ लिया है। महज 14 साल की उम्र में जेन्सी कानाबार ने वो कर दिखाया, जो अब तक कोई भारतीय लड़की नहीं कर पाई थी— Australian Open Under-14 टाइटल जीतना। फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मुसेम्मा किलेक को हराकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। फाइनल की कहानी: पीछे से आगे, हार से इतिहास तक फाइनल मुकाबले की शुरुआत जेन्सी के लिए आसान नहीं रही। वह 3-6, 0-2 से पीछे चल रही थीं और लग रहा था कि…

Read More