कैच शानदार था… पर पसलियाँ बोलीं — नो कैच प्लीज़ श्रेयस- अस्पताल में भर्ती

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में श्रेयस अय्यर ने ऐसा शानदार कैच पकड़ा कि सबने वाह-वाह कर दी। लेकिन किस्मत ने कहा — “भाई, वाह-वाह के साथ आह-आह भी ले लो।”पीछे की ओर दौड़ते हुए कैच पकड़ते समय वो ज़मीन पर बुरी तरह गिरे और पसलियों में चोट लग गई। बीसीसीआई के मुताबिक, श्रेयस की बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट आई है। उन्हें तुरंत सिडनी के अस्पताल ले जाया गया और अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बीसीसीआई का बयान — डॉक्टर ऑन ड्यूटी, फैंस ऑन प्रेयर!…

Read More