किंग कोहली और हिटमैन का सिडनी शो! ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जो हुआ, उसे ऑस्ट्रेलियाई फैंस शायद जल्दी भूलना चाहेंगे — क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक ऐसा “मास्टरक्लास” खेला कि पूरा ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण ‘पावरप्ले’ में ही डाउन अंडर हो गया। हर्षित राणा का ‘यंग गन’ शो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 46.4 ओवरों में महज 236 रन पर सिमट गई। हर्षित राणा, जो अब गली क्रिकेट से सीधे सिडनी की गली में गेंदबाजी कर रहे हैं, ने 39 रन देकर 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को “स्पिन और स्विंग के बीच का अंतर”…

Read More