सतना में PWD की पोल खुली: घटिया सड़क पर मंत्री प्रतिमा बागरी सख्त, ठेका निरस्त

सरकारी निर्माण कार्यों में quality अक्सर कागजों तक ही सीमित रह जाती है—और ज़मीनी हकीकत कुछ और ही होती है। सतना जिले की कोठी तहसील में यही तस्वीर उस वक्त सामने आई, जब PWD द्वारा कराए जा रहे सड़क नवीनीकरण कार्य की पोल औचक निरीक्षण में खुल गई। पोड़ी–मनकहरी रोड: नवीनीकरण या खानापूर्ति? पोड़ी–मनकहरी मार्ग (लंबाई 3 किमी) के नवीनीकरण के नाम पर सड़क नहीं, बल्कि लीपापोती बिछाई जा रही थी। डामर की मोटाई हो या क्वालिटी—सब कुछ PWD के तय मानकों से कोसों दूर था। ऐसी सड़कें देखकर लगता…

Read More