Kolkata Warehouse Fire: शाह का ममता सरकार पर बड़ा हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर 24 परगना में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहले आनंदपुर गोदाम अग्निकांड में मारे गए मजदूरों को श्रद्धांजलि दी—और फिर सीधे ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोल दिया।शाह के शब्दों में यह घटना “हादसा नहीं, बल्कि सिस्टम की लापरवाही और सत्ता की मिलीभगत” का नतीजा है। “मोमो फैक्ट्री में किसका पैसा जमा था?” अमित शाह ने मंच से वो सवाल पूछे, जिनका जवाब अब तक फाइलों में भी नहीं मिला। फैक्ट्री में रखा पैसा किसका था? मालिक ने किन रसूखदारों के साथ विदेश…

Read More