इंकलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी को आज अंतिम विदाई दी जाएगी, लेकिन यह विदाई शांति से होगी या सियासी उबाल में बदलेगी—इस पर पूरे बांग्लादेश की नजरें टिकी हैं।शुक्रवार शाम उनका पार्थिव शरीर सिंगापुर से ढाका पहुंचा था। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे उनका जनाजा जातीय संसद भवन से निकाले जाने की योजना है। माणिक एवेन्यू बना Power Corridor जनाजे से पहले ही माणिक एवेन्यू पर हजारों समर्थक जुटने लगे हैं। भीड़ का सैलाब, नारों की गूंज और भावनात्मक उबाल—स्थिति बेहद संवेदनशील हो चुकी है।इसी को देखते हुए ढाका…
Read More