“वारंट कोर्ट का, चूक जेल की… और माफिया हो गया गायब!”

उत्तर प्रदेश का कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना इस वक्त पुलिस नहीं, बल्कि प्रशासनिक भ्रम का सबसे बड़ा फायदा उठा चुका है।बांदा जेल प्रशासन और नोएडा कोर्ट के बीच तालमेल की कमी ऐसी भारी पड़ी कि आरोपी जेल से बाहर निकला… और फिर सीधे गायब। स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि विदेश फरार होने की आशंका भी जताई जा रही है, जबकि 2 फरवरी को उसकी कोर्ट में पेशी तय है। Noida Extortion Case: कोर्ट का आदेश, जेल की चूक रवि काना के खिलाफ सेक्टर-63 नोएडा थाने में उगाही का…

Read More