मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में शुक्रवार की सुनवाई के दौरान ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने कोर्ट से लेकर प्रशासन तक सभी को हिला दिया। सुनवाई के दौरान एक बैन किया गया नायलॉन/चाइनीज मांझा कोर्ट के सामने पेश किया गया। जैसे ही जस्टिस विजय कुमार शुक्ला और जस्टिस आलोक अवस्थी ने इसका परीक्षण किया और धागे को एक पेंसिल पर रगड़ा गया— पेंसिल आसानी से कट गई। “अगर पेंसिल कट सकती है, तो इंसान?” इस परीक्षण के बाद पीठ ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि “यदि एक…
Read More