ट्रंप पहुंचे मलेशिया, जनता ने Welcome नहीं, प्रोटेस्ट किया ज़्यादा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते एशिया दौरे पर हैं, लेकिन मलेशिया में उनका स्वागत फूलों से नहीं, पोस्टरों और नारों से हुआ।कुआलालंपुर की सड़कों पर लोगों ने ‘Trump, तुम्हारा मलेशिया में स्वागत नहीं है!’ लिखे बैनर लहराए और फ़लस्तीनी झंडों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। वीडियो में लोग ‘No Trump, No War!’ के नारे लगाते नजर आए — माहौल ऐसा जैसे हॉलीवुड की फिल्म में विलेन की एंट्री हो और जनता पहले से स्क्रिप्ट पढ़ चुकी हो। थाईलैंड-कंबोडिया में शांति, लेकिन मलेशिया में शोर मलेशिया में ट्रंप की मौजूदगी…

Read More