लंदन में पीएम मोदी बोले – अंग्रेज़ी भी चलेगी, चिंता न करें

लंदन के एयर ठंडे थे लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस गरमजोशी से भरी थी। 24 जुलाई की शाम, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर जब साझा मंच पर आए तो माहौल राजनीतिक कम, कॉफी-शॉप बातचीत जैसा लग रहा था। “चिंता मत कीजिए… अंग्रेज़ी चल सकती है” जब पत्रकार भाषा को लेकर थोड़े झिझकते दिखे, तो पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा –    “चिंता मत कीजिए, हम बीच-बीच में अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं।” ब्रिटिश पीएम स्टारमर हँसते हुए बोले –“मुझे लगता है कि हम…

Read More