नागालैंड में कोहिमा की नदियों को प्लास्टिक, बोतलें और अब सेप्टिक टैंक अपशिष्ट से होने वाले प्रदूषण से राहत मिलने जा रही है। राज्य की विधानसभा की पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन समिति ने एक बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है — अब किसी भी कॉलोनी या निवासी को नदियों में सेप्टिक कचरा बहाने की अनुमति नहीं होगी। “गटर नहीं, जीवनदायिनी हैं हमारी नदियाँ” कोहिमा में आयोजित परामर्श बैठक में समिति अध्यक्ष और विधायक अचुम्बेमो किकोन ने स्पष्ट कहा: “अब से सेप्टिक टैंक कचरे का नालों और नदियों में निर्वहन पूरी…
Read More