“फूट नहीं, फ़ुल मज़बूती! झारखंड में इंडिया गठबंधन ने ट्रोल्स को दिया जवाब”

मंजेश की रिपोर्ट झारखंड में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक हवा कुछ ज्यादा ही घूम रही थी — हर दूसरा ट्रोल अकाउंट दावा कर रहा था कि “बस अभी फूट हो जाएगी… होने ही वाली है।” लेकिन कांग्रेस ने इन अफवाहों पर ऐसा ब्रेक लगाया कि पूरी पॉलिटिकल स्ट्रीट पर धूल बैठ गई। एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने साफ कहा कि INDIA गठबंधन झारखंड में एकदम फिट, स्ट्रॉन्ग और बिना किसी अपडेट की जरूरत वाला है। उनकी बात सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हुई और दोनों ने यही दोहराया— “काम…

Read More