बाजार का ब्रेक! दो दिन की रफ्तार थमी, निवेशकों को लगा झटका

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी 27 मई 2025, मंगलवार, भारतीय शेयर बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान में बंद हुआ। निवेशकों की मुनाफावसूली और वैश्विक संकेतों की अनिश्चितता ने बाजार को दबाव में ला दिया। वैल्यूएशन को लेकर निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं और इससे बड़ी कंपनियों के शेयरों में दबाव बना है। गोमांस निकला भैंस का, लेकिन लात-घूंसे असली थे! बीएसई सेंसेक्स 624.82 अंक या 0.76% गिरकर 81,551.63 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 174.95 अंक यानी 0.70% की गिरावट के साथ 24,826.20 पर आ गया।…

Read More