GST 1.5 या 2.0? जयराम रमेश ने सरकार के GST रिफॉर्म्स पर कसा तंज

“GST परिषद की बैठक से पहले ही प्रधानमंत्री घोषणा कर देते हैं, फिर बैठकों का क्या मतलब रह जाता है? चाय-बिस्किट सेशन?” कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब सत्ता पर तीर चलाना हो, तो शब्दों से धार लगाई जाती है। उन्होंने मोदी सरकार के नए GST रेट रेशनलाइजेशन को न सिर्फ “आधा-अधूरा सुधार” बताया, बल्कि ये भी कह डाला कि यह GST 2.0 नहीं, सिर्फ GST 1.5 है। क्या बोले जयराम रमेश? “हम तो बरसों से GST 2.0 की मांग कर रहे हैं,…

Read More