“अब सड़क पर कचरा फेंका तो मोबाइल पर आएगा MMS चालान!”

“कचरा फेंकने की आज़ादी अब नहीं रहेगी, भाईसाहब!” बरेली नगर निगम ने फैसला किया है कि अब जो भी सड़क को dustbin समझेगा, उसकी जेब साफ़ हो जाएगी — सीधे चालान से! 13 मीटर ऊंचाई से हर हरकत पर रहेगी नजर! बरेली में ICCC (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) के ज़रिए शहर के कोने-कोने पर हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं। 13 मीटर ऊपर से आपकी गाड़ी और उसकी हरकतें होंगी रजिस्टर्ड। सड़क पर थूकते पकड़े गए? चालान! कार से चिप्स का पैकेट फेंका? चालान! बाइक से टिशू उड़ाया? चालान! ये…

Read More