रेसलिंग की दुनिया में एक युग का अंत हो गया। टेरी जीन बोलिया, जिन्हें दुनिया हल्क होगन के नाम से जानती है, का गुरुवार 24 जुलाई को 71 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। रिंग में अपनी अनोखी एंट्री, फटी हुई शर्ट और दमदार आवाज़ से उन्होंने 80s-90s की WWE को घर-घर पहुंचा दिया। सिर्फ रिंग में ही नहीं, स्क्रीन पर भी मचाया धमाल हल्क सिर्फ पंच-लाइनों तक सीमित नहीं रहे। उन्होंने VH1 का रियलिटी शो “Hogan Knows Best” किया, कुछ फिल्मों में सुपरहीरो की एक्टिंग…
Read More