पुतिन का ‘न्यूक्लियर मूड स्विंग’: अमेरिका के साथ प्लूटोनियम डील खत्म

दुनिया को फिर से ठंडी हवा नहीं, “Cold War 2.0” की खुशबू आने लगी है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को एक दस्तावेज़ पर साइन किया, और उसके साथ ही अमेरिका के साथ साल 2000 से चला आ रहा प्लूटोनियम डिस्पोजल एग्रीमेंट इतिहास बन गया। अब रूस बोले — “हम अपना प्लूटोनियम खुद रखेंगे, और जरूरत पड़ी तो मिसाइल में डालेंगे।” क्या था ये प्लूटोनियम डिस्पोजल एग्रीमेंट? साल 2000 में अमेरिका और रूस ने समझौता किया था कि दोनों देश अपने-अपने 34 टन हथियार-ग्रेड प्लूटोनियम को नष्ट करेंगे, ताकि…

Read More