मंच टूटा, माला भारी पड़ी! बिहार में नीतीश कुमार की सभा में बड़ा हादसा टला

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार में सीएम नीतीश कुमार की सभा के दौरान शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। गया जिले में प्रचार के लिए पहुंचे नीतीश कुमार को जैसे ही 20 किलो की फूलों की माला पहनाने की तैयारी हुई — मंच का एक हिस्सा धंस गया! भीड़ में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत नीतीश कुमार को सुरक्षित निकाल लिया। हादसा टल गया, लेकिन पलभर के लिए माहौल “OMG Moment” में बदल गया। ‘फूलों की जगह फॉल्ट’ — मंच टूटा, माला रह गई अधूरी!…

Read More