गुजरात के गांधीनगर में एक वरिष्ठ नागरिक को “डिजिटल अरेस्ट” की धमकी देकर ठगों ने उनकी जीवनभर की कमाई – पूरे ₹19.24 करोड़ – 3 महीनों में 30 अलग-अलग खातों में उड़ा दिए। जी हां, ये ठगी सिर्फ तकनीक से नहीं, डर के मनोविज्ञान से की गई। जिन्होंने “ब्लैकमेलिंग” का नया लेवल देखा है, अब वो “डिजिटल अरेस्ट” का ट्रेलर भी देख लें। 30 खातों की कुंडली और एक बड़ा साइबर गिरोह इस घोटाले में आरोपी व्यक्ति लालजी बलदानिया को सूरत से गिरफ्तार किया गया है, जो ठगों के लिए…
Read More