सरकार ने लगाया किराया कंट्रोल, एयरलाइंस की मनमानी पर रोक

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo की उड़ानें लगातार पाँचवे दिन भी रद्द हो रही हैं। लेकिन असली “टर्बुलेंस” आसमान में नहीं, टिकट की कीमतों में था—क्योंकि मौके का फायदा उठाकर दूसरी एयरलाइंस ने दाम ऐसे बढ़ा दिए जैसे क्रिप्टो बुल रन चल रहा हो! यही देखकर आखिरकार सरकार बोली—“बस, अब बहुत हुआ!” सरकार ने लगाया किराया-कंट्रोल: अब मनमानी नहीं चलेगी केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने एयरलाइंस को साफ निर्देश दिया है— “प्रभावित रूट्स पर निर्धारित किराया सीमा का कड़ाई से पालन करो, नहीं तो एक्शन तय है।” क्योंकि शिकायतें मिल…

Read More