“ब्लैक ब्लॉक से ब्लैकलिस्ट तक – ट्रंप ने एंटीफ़ा को ठोक दिया ‘आतंकी'”

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार सोशल मीडिया की तलवार खींच ली है। इस बार उनका निशाना है – Antifa (Anti-Fascist) और डिक्लेरेशन है – “Terrorist Organization घोषित करता हूं!” उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा- “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है…”(हाँ, वो ‘खुशी’ भी लिखना नहीं भूले) Antifa कौन है? हीरो या विलेन? Depends on कौन पूछ रहा है Antifa कोई संगठित पार्टी या संस्था नहीं है, बल्कि एक विचारधारा है — जिसका मक़सद है फासीवाद, नस्लवाद और दक्षिणपंथी…

Read More