“700 कंपनियां , 220 चेहरे और अरबों का खेल! सिरप माफिया की कुंडली”

उत्तर प्रदेश, गुजरात और झारखंड में 40 घंटे से ज्यादा चली प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताबड़तोड़ छापेमारी ने एक ऐसे महाघोटाले से पर्दा उठा दिया है, जिसे देखकर खुद जांच एजेंसियां भी चौंक गई हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि 220 संचालकों के नाम पर 700 से अधिक फर्जी कंपनियां बनाई गईं और इन्हीं कागजी फर्मों के जरिए अरबों रुपये की काली कमाई को सफेद किया गया। ईडी सूत्रों का दावा है कि उत्तर प्रदेश में इतना संगठित और मल्टी-लेयर फ्रॉड पहली बार उजागर हुआ है, जिसने पूरे…

Read More