बिहार चुनाव 2025: जन सुराज ने जारी की 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मैदान में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने अपने नए कार्ड खोल दिए हैं। दूसरी लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, और अब तक कुल 116 योद्धा मैदान में उतर चुके हैं। लगता है जन सुराज का मकसद है-“हर वर्ग को एक टिकट दो, ताकि हर वोटर को लगे – ये पार्टी मेरी है!” जातीय समीकरण का चक्रव्यूह: सबका साथ, सबका टिकट जन सुराज की सूची देखकर जातीय संतुलन के प्रोफेसर भी कहें – “वाह PK बाबू, तू तो प्लानिंग का बाप निकला!”…

Read More