PM के दौरे से पहले खालिस्तानियों की सफाई! ट्रक में कोकीन, पोस्टर में देशभक्ति?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून 2025 को G7 समिट में हिस्सा लेने कनाडा के कनानास्किस शहर रवाना होने वाले हैं। लेकिन उनकी यात्रा से पहले ही कनाडा की सरकार ने ऐसा झाड़ू चलाया है, जैसे दीवाली की सफाई चल रही हो — और नाम है: “प्रोजेक्ट पेलिकन”! खालिस्तान समर्थकों पर ‘प्रोजेक्ट पेलिकन’ का प्रहार कनाडा सरकार ने खालिस्तानी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ‘प्रोजेक्ट पेलिकन’ नामक एक बड़ा ऑपरेशन चलाया है। और ये कोई छोटा-मोटा छापा नहीं, बल्कि 479 किलो कोकीन के साथ भारत विरोधी साजिशों का कॉकटेल मिला…

Read More