लद्दाख में बवाल: राज्य का दर्जा मांगते छात्रों ने किया हंगामा

लद्दाख में आंदोलन ने अब सिर्फ़ नारेबाज़ी की शक्ल नहीं, सीधा सड़क पर showdown ले लिया है। लेह की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों का गुस्सा गर्म चाय की तरह उबल पड़ा — और किसी ने दूध नहीं डाला! दो महिला प्रदर्शनकारी बेहोश, आंदोलन और भड़का प्रदर्शन का तापमान तब और बढ़ गया जब दो महिला छात्राएं, अंचुक और अंचुक डोलमा, बेहोश होकर गिर पड़ीं।उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया — लेकिन इससे पहले आंदोलन इमोशनल कार्ड से सियासी फायरक्रैकर बन चुका था। “हमारी बहनों को कुछ हुआ तो चुप नहीं…

Read More