“गुज़रे लीजेंड लॉर्ड स्वराज पॉल ! बेटी के नाम से बनाई थी करोड़ों की विरासत”

ब्रिटेन में बसे भारतवंशी उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल का गुरुवार शाम लंदन में 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और अस्पताल में भर्ती थे। अंतिम सांस उन्होंने अपने परिवार की मौजूदगी में ली। उनका जन्म जालंधर, पंजाब में हुआ था और 1960 के दशक में वह अपनी बेटी अंबिका के इलाज के लिए यूके गए थे।अंबिका के निधन के बाद उन्होंने समाज सेवा को अपना जीवन उद्देश्य बना लिया। Ambika Paul Foundation: बेटी की याद में सेवा का संकल्प बेटी की मौत के…

Read More