असम के कछार ज़िले में एक 45 वर्षीय विकलांग व्यक्ति, निर्मल नमशूद्र की संदिग्ध मौत ने राज्य भर में हलचल मचा दी है।BSF के चार जवानों पर उन्हें हिरासत में पीट-पीटकर मार डालने का गंभीर आरोप लगा है। FIR दर्ज, पुलिस और BSF दोनों ने शुरू की जांच कटिगोरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है और घटना की जांच स्थानीय पुलिस के साथ-साथ BSF ने भी अपने स्तर पर शुरू कर दी है। SP कछार, नुमल महत्ता ने कहा, “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे।…
Read More