Dog Walk Controversy वाले IAS संजीव खिरवार की 3 साल बाद दिल्ली वापसी

डॉग वॉक विवाद से राष्ट्रीय सुर्खियों में आए सीनियर IAS अधिकारी संजीव खिरवार की करीब तीन साल बाद दिल्ली में वापसी हो गई है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने उन्हें दिल्ली नगर निगम (MCD) का नया कमिश्नर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की सूचना दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यालय को भी भेज दी गई है। इससे पहले MCD के कमिश्नर रहे अश्विनी कुमार को जम्मू-कश्मीर में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। Who is Sanjeev Khirwar? अनुभव और विवाद—दोनों साथ संजीव खिरवार 1994 बैच के AGMUT कैडर (अरुणाचल-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित…

Read More