रविवार देर रात गुजरात के सूरत जिले में ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने इलाके को दहशत में डाल दिया।रात करीब 2 बजे बारडोली की धुलिया चोकड़ी के पास एक भंगार गोदाम से उठी चिंगारी ने देखते ही देखते भीषण आग का रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि लोग समझ भी नहीं पाए और 11 से ज्यादा गोदाम इसकी चपेट में आ गए।भंगार के गोदाम थे, लेकिन काम किसी ज्वालामुखी से कम नहीं। प्लास्टिक का जखीरा बना आग का सबसे बड़ा साथी प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, गोदामों…
Read More