बलिया में ‘मुर्दों’ से रजिस्ट्री! तहसील में भू-माफिया का काला खेल उजागर

बलिया ज़िले से सामने आई ये खबर किसी क्राइम वेब सीरीज़ की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि हकीकत है। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बजहा गांव में भू-माफिया अब इस हद तक गिर चुके हैं कि अब 1933, 1960 और 1975 में मरे लोगों के नाम पर ज़मीन की रजिस्ट्री करवा रहे हैं। “अब रजिस्ट्री कराने के लिए ज़िंदा रहना ज़रूरी नहीं… बस रिकॉर्ड में नाम होना चाहिए!” 1933 में मरे व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री! तहसील में तहलका गांव के कृपाशंकर तिवारी सहित करीब 8–10 ग्रामीण जिलाधिकारी बलिया के पास अपनी फरियाद…

Read More