विकास की सौगात, सीटों का हिसाब: असम में अमित शाह का चुनावी मास्टरप्लान

असम विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि साफ़ तौर पर political signal माना जा रहा है।एक तरफ मंच से विकास परियोजनाओं की झड़ी लगी, तो दूसरी तरफ NDA के भीतर seat sharing और election strategy पर गंभीर मंथन हुआ। यानी संदेश साफ था— काम भी दिखाना है, और गठबंधन भी संभालना है। ₹1,715 करोड़ की Development Politics अमित शाह ने डिब्रूगढ़ समेत कई इलाकों में करीब 1,715 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें शामिल हैं-…

Read More